Latest

मि‍ल गई अर्चना तिवारी: चंबल से जुड़ा सुराग, कांस्टेबल कनेक्शन से पुलिस के हाथ आई

मि‍ल गई अर्चना तिवारी: चंबल से जुड़ा सुराग, कांस्टेबल कनेक्शन से पुलिस के हाथ आई

मि‍ल गई अर्चना तिवारी: चंबल से जुड़ा सुराग, कांस्टेबल कनेक्शन से पुलिस के हाथ आई।  : रक्षाबंधन से पहले कटनी जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी लापता है, लेकिन अभी तक कुछ भी अता पता नहीं है. मध्य प्रदेश पुलिस लेकर रेलवे पुलिस अर्चना तिवारी की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अर्चना तिवारी चलती ट्रेन से गायब हो गई थी।

Big Breaking 12 दिन से लापता कटनी की बेटी अर्चना तिवारी का लगा सुराग, ग्वालियर में मिलने की खबर

मि‍ल गई अर्चना तिवारी: चंबल से जुड़ा सुराग, कांस्टेबल कनेक्शन से पुलिस के हाथ आई

उसकी लास्ट लोकेशन राजधानी भोपाल में मिली थी. अर्चना तिवारी के गायब होने से पूरा परिवार परेशान हैं, घर में मातम सा छाया हुआ है. लेकिन इस मामले में अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, जब अर्चना इंदौर से घर वापस आ रही थी, तो उसके ट्रेन का टिकट किसी पुलिस कांस्टेबल ने करवाया था और अर्चना की उससे बात भी हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के मौके पर जब अर्चना इंदौर से घर आ रही थी, तो उसके ट्रेन का टिकट ग्वालियर के किसी पुलिस सिपाही ने करवाया था, जो इंदौर से ग्वालियर तक का टिकट था. आपको बता दें कि यह पुलिस सिपाही का नाम है राम तोमर, जो कि ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाने में तैनात है. फिलहाल अभी जीआरपी यानि Government Railway Police ने सिपाही राम तोमर को हिरासत में ले लिया है. और उससे पूछताछ कर रही है। मि‍ल गई अर्चना तिवारी: चंबल से जुड़ा सुराग, कांस्टेबल कनेक्शन से पुलिस के हाथ आई

Back to top button