katniमध्यप्रदेश

रेन बसेरा सोने जा रहे वृद्ध को ब्लेंड मारकर छीने आठ हजार रूपये बस स्टेण्ड चौकी क़े चांडक पेट्रोल पम्प क़े सामने देर रात हुयी घटना

...

रेन बसेरा सोने जा रहे वृद्ध को ब्लेंड मारकर छीने आठ हजार रूपये बस स्टेण्ड चौकी क़े चांडक पेट्रोल पम्प क़े सामने देर रात हुयी घटन

कटनी – कोतवाली थाना क्षेत्र क़े बस स्टेण्ड चौकी अंतर्गत चांडक पेट्रोल पम्प क़े सामने पांच छ लोगो ने वृद्ध को ब्लेंड मारकर उससे 8 हजार रूपये छीनकर फरार हो गए जानकारी क़े अनुसार कल रात भट्टा मोहल्ला निवासी मोहन सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष जिसका स्थायी ठिकाना ना होने पर बह बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा मे रोज की तरह सोने जा रहा था तभी चांडक पेट्रोल पम्प क़े सामने कुछ आसामजिक तत्वों ने वृद्ध को ब्लेंड मार कर घायल कर दिया व उसके पास रखे 8 हजार रूपये छीन लिए वृद्ध घायल का जिला अस्पताल मे इलाज जारी है पुलिस मामले की जांच कर रही है

 
इसे भी पढ़ें-  विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में उठाई विजयराघवगढ़ क्षेत्र के स्कूलों के उन्नयन की मांग

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button