क्षेत्रीय खबरें

गजब का जुगाड़ कबाड़ से बना दी सोलर कार,वह भी 11वीं क्लास के छात्र ने , देखिये पूरी जानकारी

गजब का जुगाड़ कबाड़ से बना दी सोलर कार,वह भी 11वीं क्लास के छात्र ने , देखिये पूरी जानकारी

आज हम आपको बताने वाले हैं कक्षा ग्यारहवीं के छात्र ने कबाड़ से एक सोलर कर बना दिया जी सही सुना आपने मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहने वाले 11वीं कक्षा की छात्रा ने कबाड़ से सोलर कर को बनकर तैयार कर दिया है जिसे जानकर सब हैरान हो गए पुष्कर गुप्ता नाम की विद्यार्थी ने इसे मात्र दो हफ्तों में तैयार कर लिया है.

यह गाड़ी यह पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई है पुष्कर को प्रोजेक्ट मिला था और इससे उसे प्रेरणा मिले कि हमें यह सोलर कर बनानी चाहिए।

यह भी पढ़े : Sony का सबसे पतला स्मार्टफोन Sony Xperia IV 5G Smartphone 8000mAh की बैटरी के साथ

गजब का जुगाड़ कबाड़ से बना दी सोलर कार,वह भी 11वीं क्लास के छात्र ने , देखिये पूरी जानकारी

Jabalpur News: छात्र ने कबाड़ से बनाई सोलर कार | 50 Km प्रतिघंटे की है रफ्तार | जानिए इसकी खात बातें - YouTube

कॉमर्स की विद्यार्थी पुष्कर द्वारा बनाई गई यह गाड़ी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से भाग सकती है इसे बनाने में तकरीबन ढाई लाख रुपए का खर्च आया है.

यह भी पढ़े : TVS बहोत जल्द ही लॉन्च करेगा नई TVS Norton Bike 1200 सीसी पॉवरफुल इंजन के साथ

इस गाड़ी में सारे सिस्टम नॉरमल गाड़ी की तरह ही है और इसमें चार्जिंग का सिस्टम भी दिया गया है इसी के साथ खराब मौसम में इसे चार्ज करने के लिए भी बेहतरीन सुविधा दी गई है और जल्द ही आरटीओ से इस गाड़ी के लिए रजिस्ट्रेशन भी मिलेगा।

Back to top button