चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में भूतपूर्व छात्र- छात्राओं का एलुमनी मीट आयोजित, ताजा हुयी पुरानी यादें

चड्डा ऑटोनॉमस कॉलेज में भूतपूर्व छात्र- छात्राओं का एलुमनी मीट आयोजित, ताजा हुयी पुरानी यादे
कटनी-चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन के तत्वाधान में नई बस्ती स्थित कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज कटनी में महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जय चड्डा की अध्यक्षता में भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का एलुमनी मीट (मिलन समारोह) आयोजित किया गया। एलुमनी मीट में सत्र 2001 से 2005 तक के छात्र-छात्रा शामिल हुए। सभी ने अपनी पुरानी यादें एक-दूसरे को शेयर किया। कॉलेज द्वारा उनका स्वागत बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ किया। कॉलेज के भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के सम्मेलन में सामूहिक फोटोग्राफी की गई सब ने अपनी पुरानी यादें एवं नई उपलब्धियों से उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया।
एलुमनी मीट को यादगार बनाने के लिए जबलपुर के प्रसिद्ध बैंड पार्टी ने समा बांधा एवं कई तरह के गेम्स खिलाए गए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जय चड्डा ने भूतपूर्व छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कटनी शहर में पहली बार इस प्रकार का समारोह आयोजित किया जा रहा है, हमें गर्व है अपने विद्यार्थियों पर जो देश-विदेश में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं,
महाविद्यालय का सदैव से यह प्रयास रहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए आयाम को प्राप्त कर कटनी शहर के बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाया जाए और उन्हें रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कराया जाए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा एवं सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर ने किया।
एलुमनी मीट में चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर देवाशीष चड्डा, महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी, कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष आराधना अग्रहरि, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल उपाध्याय, सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम, अतुल जैन सहायक प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, सहायक प्राध्यापक एवं महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती ऋचा डेंगरे, सहायक प्राध्यापिका नीलम राजवानी, सहायक प्राध्यापक पंकज सेक्सरिया, मुकेश गुप्ता, सहायक प्राध्यापक समीप श्रीवास्तव, सहायक प्राध्यापक रवि यादव, सहायक प्राध्यापिका डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापिका माला उपाध्याय, सहायक प्राध्यापिका हेमलता पटेल, सहायक प्राध्यापक गगन गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका श्रीमती प्रियंका गुप्ता, सुश्री किरण पाल, सहायक प्राध्यापक श्री अरुण कुमार चौधरी, सहायक प्राध्यापिका सुश्री रोहिणी सिंह ठाकुर, पवन केवट, प्रदीप श्रीवास्तव, भरत तिवारी, मनोज मिश्रा, कु. शबनम कुरैशी, श्री पवन सौंधिया, सुश्री वैशाली सिंह, सोनिया रावत, सोनिका रैकवार, सोनम बैरागी, सुश्री सृष्टि जैन अन्य सहायक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।