माध्यमिक शाला एन.के.जे.में अखिलेश मौर्य को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

माध्यमिक शाला एन.के.जे.में अखिलेश मौर्य को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदार
कटनी /उपनगरीय क्षेत्र न्यू कटनी जंक्सन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में सम्पन्न हुए, दो वर्षीय एस.एम.सी. चुनाव में खिरवा रहवासी अखिलेश मौर्य अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गये। चुनाव पर्वेक्षक राकेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि विद्यालय में चुनाव प्रकिया पूरे शालीनता पूर्ण वातावरण में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताविक सम्पन्न करायी गयी. जिसमें अध्यक्ष पद पर अखलेश मौर्य के अलावा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी रोशन नगर निवासी श्रीमती चांदनी अहिरवार को सर्वसम्मति से सौंपी गयी। इसके अलवा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चयन भी मेरिट धारी पाल्यों के पालकों के मध्य विधिवत चिट डालकर उनके भाग्य के आधार पर उन्हें सदस्य मनोनीत किया गया।शाला कार्यकारणी के सदस्यों में सर्व श्री विकास मिश्रा,अवधेश प्रसाद, अजय गोंड़, प्रदीप चौधरी,पीयूष,कन्छेदीलाल, सुनीता, दुर्गा, रेशमा, मुस्कान, अनीता, सावित्री पटेल प्रमुख्य रूप से लाटरी सिस्टम से सदस्य मनोनीत हुईं।क्षेत्रीय पार्षद फमीदा आफताब चोखे भाई जान,शालेय वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षका द्वय मार्तण्ड सिंह राजपूत, निधि पटेरिया, शालेय प्रधानाध्यापक कविता जैन और चुनाव- व्यवस्थापिक मोहना जरगर सोनी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुए निर्वाचन में सबसे बड़ी खूबी ये रही कि गठित शाला प्रबंध कार्यकारणी में इस वर्ष जद्दोजेहद और आपसी कलह के स्थान पर पवित्र, स्वस्थ्य और पूरे परिवारिक माहौल में, सहयोगात्मक तरीके से पूरी चुनावी प्रक्रिया निर्विरोध ढंग से सम्पन्न हुई।