katniLatest

बाल प्रतिभाओं का अभिनन्दन उन्हें बेहतर भविष्य की प्रेरणा देता है – पूज्य भावना मति माता जी, होनहार जैन अवार्ड कार्यक्रम में 54 बच्चे हुए सम्मानित

...

कटनी l जैन समाज की अग्रणी संस्था अनेकांत जैन परिषद का बाल सम्मान समारोह होनहार जैन अवार्ड कार्यक्रम स्थानीय जैन बोर्डिंग परिसर में पूज्य भावना मति माता जी, पूज्य सदय मति माता जी, पूज्य भक्ति माता जी के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ l

इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया के साथ ही जिला उद्योग केंद्र की प्रबंधक सुश्री अनामिका जैन, जैन पंचायत अध्यक्ष श्री संजय जैन, जैन शिक्षा संस्था अध्यक्ष श्री आशीष जैन, श्री विजय जैन विश्व, श्री अनिल सिंघई, श्री कैलाश जैन, श्री नरेश गोलछा, श्री सजेंद्र जैन, श्री अंकुश जैन, सचिव श्री नवीन जैन एवं श्रीमती चन्द्राणी बाई जैन मंचासीन रहे l

सीमा जैन के कुशल संचालन में दीप प्रज्जवलन एवं पूर्वी जैन के मनमोहक मंगलाचरण के उपरांत अतिथियों का स्वागत परिषद के संदीप रंजना पटोरिया, नवीन नीता जैन, विकास रूबी जैन, संदीप शशि जैन, संजीव आशा चंदेरिया, राजेश चाँद नी जैन, अरविन्द राखी जैन, प्रेमचंद प्रीति जैन, आशीष अमृता जैन, अमित श्वेता जैन, प्रसन्न प्राची जैन, अतुल संतोष जैन, मनीष नम्रता जैन, प्रमोद प्रीति पटवारी, मनोज सविता बाझल द्वारा किया गया l सुश्री अनामिका जैन के साथ ही अतिथियों का प्रेरक मार्गदर्शन सदन को प्राप्त हुआ l

इसे भी पढ़ें-  शाहरुख खान से सलमान खान तक, सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में जुटे सितारे

पूज्य भावना मति माता जी का मिला मंगल आशीर्वाद

पूज्य माता जी ने अपने प्रवचनों में बच्चों को सदमार्ग में चलते हुए कैसे उन्नति का मार्ग प्रशस्त हो इसका सरल मार्ग बतलाया, व्यसनों से परे रहकर प्रसन्न भाव से आगे बढ़ना जीवन को सार्थकता प्रदान करता है l

अवार्ड वितरण के क्षण बने गौरव के पल

अपने माता पिता के साथ मंच में अवार्ड लेने आये प्रतिभागियों के चेहरे में मुस्कान के साथ गरिमा के भाव छलकते रहे l कक्षा दसवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले नौनिहाल क्रमशः आर्जव जैन, अवनि जैन, अनुराग जैन, श्रुति जैन, अनुश्री जैन, इशिका जैन, अरहन जैन, सुव्रत जैन, यशी जैन, धीर आंशी जैन, यशराज जैन, आकर्ष जैन, संभव जैन, आर्यन जैन आर्या जैन, नव्या जैन, अतिशय जैन, आंशी जैन, आर्ची जैन, तक्ष जैन, ख्याति जैन, सिद्धि जैन, रिद्धि जैन, निकता जैन,आख्या जैन, माहिम जैन, शिव्या जैन का अभिनन्दन अतिथियों द्वारा किया गया l आगामी क्रम में कक्षा बारहवी के क्रमशः निष्ठा जैन, देव जैन, रिजू जैन, आकृति जैन, आराध्य जैन, अश्वरी सिंघई, अंशिका जैन, दर्श जैन, पलक जैन, श्रुत जैन, अनुष्का जैन, आदिश जैन, महक जैन, किंजल जैन, आदिश जैन, आदित्य राज जैन, पूर्वा जैन, राखी जैन, जिज्ञा जैन, एवं आशी जैन सम्मानित हुए l

विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाले क्रमशः अर्चित जैन, काव्या जैन, स्वस्ति जैन, रिया जैन, भव्या जैन एवं मानसी जैन की अवार्ड प्रदान किये गएl

इनकी रही प्रेरक उपस्तिथि

कार्यक्रम में विशेष रूप से मनोज अनामिका जैन, दिलीप कल्पना जैन, अनुपम रूबी जैन, आनंद स्नेहलता जैन, सुधीर रीता जैन, अनुराग मुस्कान सिंघई, अंकित स्मृति जैन, राकेश मनीषा चंदेरिया, प्रसन्न सपना जैन, संदीप श्वेता जैन, राजेश रेखा जैन, संदीप शशि जैन, मनीष विनीता जैन, आशीष स्नेहा जैन, श्री सतीश जैन, नवीन नीता जैन, अजित अभिलाषा जैन, अजय मनीषा जैन, अलोक रेखा जैन, अविनाश आरती जैन, पवन अल्पना जैन, अनुराग रानी जैन, सुबोध वंदना जैन, सुशील संजना जैन, राजेश रेखा जैन, मनोज वंदना जैन, धीरज अंजलि जैन, अमित शिल्पा जैन, सौरभ शिखा जैन, राजकुमार प्रशंदना जैन, अमित श्वेता जैन, नीतेश मृदुला जैन, शैलेन्द्र नूतन जैन, लक्ष इंद्र सरिता जैन, राजेश रंजना जैन, ऋषभ सरिता जैन, मनीष सोनल जैन, रोहित शिल्पा जैन, अरविन्द पूजा जैन, नीतेश ज्योति जैन, अमित निकेता जैन, अमित प्रीति जैन, आशीष अभिलाषा जैन, नीतील नम्रता जैन, राजेश सविता जैन, राजेश रीना जैन की गरिमा मय उपस्तिथि सदन को प्राप्त हुई l सचिव नवीन जैन के आभार उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ l

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button