katniLatestमध्यप्रदेश

Accident Breaking खड़े पिकअप से टकराई बाइक, 2 की मौत एक गम्भीर

Accident Breaking कटनी जिले की रीठी तहसील से एक बड़े हादसे की खबर मिली है। इस दुर्घटना में महिला सहित 2 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक रीठी के ग्राम लाटपहाडी समीप एक बाइक पर 3 लोग सवार थे। बीच रोड में खड़े वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में दो लोगों की घटना स्थल पर मौत की खबर है जबकि एक को गंभीर हालत में पुलिस द्वारा अस्पताल भेजा गया जिसकी हालात गंभीर बनी है। घटना रात लगभग 8,30 बजे की बताई गई। फिलहाल हादसे के शिकार लोगों की पहचान नही हुई। लोगों ने बताया कि जिस वाहन से बाइक टकराई वह धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली थी जो पंचर हो जाने से बीच रोड में खड़ी थी। मृतक कुम्हारी निवासी बताए गए हैं।

Back to top button