एबीवीपी विजयराघवगढ़ नगर इकाई ने महाविद्यालय पहुँच मार्ग पर बनी अव्यवस्था और गड्ढों की गंभीर समस्या को लेकर किया था ध्यानाकर्षित मरम्मत कार्य जारी

एबीवीपी विजयराघवगढ़ नगर इकाई ने महाविद्यालय पहुँच मार्ग पर बनी अव्यवस्था और गड्ढों की गंभीर समस्या किया ध्यानाकर्षि
कटनी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला कटनी की विजयराघवगढ़ नगर इकाई ने महाविद्यालय पहुँच मार्ग पर बनी अव्यवस्था और गड्ढों की गंभीर समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। परिषद की चेतावनी के तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और मार्ग की मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया। जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी ने कहा कि “विद्यार्थी परिषद केवल छात्र हित तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और जनहित की समस्याओं पर भी संघर्ष करती है। वर्षों से उपेक्षित यह मार्ग विद्यार्थियों और आम नागरिकों के लिए कठिनाई का कारण बना हुआ था। परिषद की आवाज़ पर प्रशासन का तुरंत सक्रिय होना यह सिद्ध करता है कि विद्यार्थी परिषद ही वह सशक्त संगठन है, जो आम जनता की वास्तविक समस्याओं को समाधान तक पहुँचाता है। नगर मंत्री ने कहा कि “यदि प्रशासन पहले ही सजग रहता तो छात्रों और आमजन को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। परिषद सदैव चेतावनी ही नहीं देती, बल्कि अंतिम दम तक संघर्ष करने का काम करती है। अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के प्रयास से यह कार्य हुआ है, और आने वाले समय में परिषद नगर व महाविद्यालय स्तर पर जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी।