katniमध्यप्रदेश
खड़े ट्रक मे अचानक लगी आग यातायात पुलिस की तत्परता से बढ़ी घटना होते बची

खड़े ट्रक मे अचानक लगी आग यातायात पुलिस की तत्परता से बढ़ी घटना होते बच
कटनी -आज के करीब दोपहर 1 बजे पन्ना नाका में खड़े ट्रक क्रमांक MP-19-HA-4972 पर अचानक आग लग गई जैसे ही पन्ना नाका प्वाइंट ड्यूटी में उपस्थित यातायात पुलिस सैनिक सुरेश तिवारी ने देखा कि ट्रक में आग लगी है । सैनिक सुरेश तिवारी की द्वारा अविलंब पुलिस कंट्रोल कटनी एवं थाना प्रभारी यातायात श्री राहुल पाण्डेय को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचित किया गया ।
यातायात प्रभारी द्वारा मौके पर अतिरिक्त यातायात बल भेज कर यातायात पुलिस द्वारा यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया गया एवं मौके पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग को बुझाया गया । हालात सामान्य है किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई । आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है ।