FEATUREDkatniLatest

कटनी में जिला अस्पताल में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर एक तैयारी बैठक संपन्न

कटनी में जिला अस्पताल में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर एक तैयारी बैठक संपन्न

कटनी (12 मई) । कटनी में जिला अस्पताल में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर एक तैयारी बैठक संपन्न। राष्ट्रीय परिस्थितियों और वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर सोमवार को डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय में आपात स्थिति के दौरान किए गए उपचार प्रबंधों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

कटनी में जिला अस्पताल में नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन को लेकर एक तैयारी बैठक संपन्न

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री चतुर्वेदी की मौजूदगी में हुई आपात स्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और इंतजामों की समीक्षा

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अठ्या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा, सहित डॉ. मनीष मिश्रा, राहुल झरिया एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

बैठक में बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में आंतरिक एवं नागरिक सुरक्षा के सभी इंतजामों को और भी बेहतर करना है। इसके लिए सभी अधिकारी तैयारियों के साथ अलर्ट रहें। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। क्योंकि इन परिस्थितियों में इसकी अहम भूमिका होगी।

बैठक में सभी अधिकारियों को सिविल डिफेंस प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही ब्लड बैंक में सभी ग्रुप्स के ब्लड के पर्याप्त स्‍टॉक की उपलब्धता और ऑक्सीजन सहित पैरामेडिकल और डाक्टरों की व्यवस्था सहित एम्बुलेंसों आदि की समीक्षा की गई।

बैठक में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी बैठक मे शामिल सभी चिकित्सक अधिकारियों एवं संबंधित को निर्देशित किया कि नागरिकों की जरूरी सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले के सभी अस्पतालो

Back to top button