Latestkatniमध्यप्रदेश

सागर में दीवाल गिरने से 9 बच्चों की मौत, कटनी में बारिश से हाहाकार, जमीन के लेबल से बह रही नदी, सत्यनारायण मंदिर समीप घरों में घुसा पानी

कटनी में बारिश से हाहाकार, बाबाघाट में जमीन के लेबल से बह रही नदी, सत्यनारायण मंदिर के पीछे घरों में घुसा पानी

सबसे दुखद खबर सागर से आई जहां एक मंदिर की दीवाल गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। वहीं कटनी में बारिश से हाहाकार मच गया, बाबाघाट में जमीन के लेबल से नदी बह रही,वहीं सत्यनारायण मंदिर के पीछे घरों में घुस गया पानी यह हालत एक जगह के नहीं हैं शहर भर से इस तरह की खबरें मिल रही हैं वहीं बरही विजयराघवगढ़ मार्ग में छोटी महानदी पुल से टच करता पानी नदी की भयावहता दिखा रहा है।

सागर 9 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मंदिर के पास की दीवार गिरने से करीब 9 बच्चो की मौत हो गई. मृतकों की उम्र 9 से 19 के बीच बताई जा रही है. वहीं 4 बच्चे घायल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.  ये घटना रहली विधानसभा के सानौधा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन हो रहा था।

IMG 20240804 WA0058 IMG 20240804 WA0057 IMG 20240804 WA0054 IMG 20240804 WA0053

Back to top button