katniLatestमध्यप्रदेश

लमतरा राइस मिल में लगी आग को बुझाने लगायें गये है 3 फायर ब्रिगेड वाहन मौके प़र प्रशासन के अधिकारी मौजूद

कटनी।लमतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री महालक्ष्मी इंडस्ट्री राइस मिल में आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नगर निगम को मौके पर फायर ब्रिगेड रवाना करने के निर्देश दिये। वर्तमान में भी आग नियंत्रित करने नगर निगम का अग्निशमन दस्ता मौके पर मौजूद है।कलेक्टर श्री यादव स्वयं पूरी स्थिति की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।

आग की भयावहता को देखते हुए तीन फायर वाहनों को लगाया गया है । फायर निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि अभी तक 3 फायर वाहनों द्वारा तीन राउंड पानी भरकर आग बुझाने के प्रयास किए जा चुके है। वर्तमान में आग नियंत्रण स्थिति में है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।आग पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। नगर निगम के करीब 15 कर्मचारी आग नियंत्रण व्यवस्था में लगे हैं।

प्राथमिक तौर पर फैक्ट्री के भीतर किसी भी व्यक्ति के फँसे होने की सूचना नहीं है। इससे जनहानि नहीं हुई है।

Back to top button