Latest

15 दिनों के अंदर देशभर की सभी ट्रेने होंगी किन्नर मुक्त

नई दिल्ली।  रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि 15 दिनों के अंदर देशभर की सभी ट्रेनों को किन्नर मुक्त किया जाए। इस आदेश के बाद रेलवे सुरक्षा बल अपनी हरकत दिखाते हुए आनन-फानन में किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सालेम डिविजन में किन्नरों ने दो यात्रियों को पैसा न देने पर ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। ट्रेन से नीचे फेंके गए दो यात्रियों में एक की मौत हो गई जबकि एक यात्री अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। यात्री की मौत के बाद परिजन ने ट्विटर पर रेलवे बोर्ड से शिकायत की, जिसके बाद रेलवे बोर्ड की नींद खुली और बोर्ड ने 15 दिन के अंदर देशभर की सभी ट्रेनों को किन्नर मुक्त करने का आदेश दिया। अब रेलवे सुरक्षा बल किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

दो यात्रियों ने किन्नरों का किया था विरोध
खबरों के मुताबिक बीते 3 फरवरी 2018 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्थित सालेम मंडल के सोनाल कट्टी रेलवे स्टेशन के पास काफी संख्या में किन्नरों ने ट्रेन कोच के अंदर घुसकर यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने लगे थे। इस दौरान जब के। सत्यनारायण समेत एक अन्य युवक ने किन्नरों का विरोध किया तो किन्नरों ने दोनों यात्रियों को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। इस घटना में सत्यनारायण की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

15 दिन के अंदर रेलवे बोर्ड में प्रस्तुत करना है जवाब
यात्री सत्यनारायण के मौत के बाद परिजन ने रेलवे बोर्ड से ट्विटर पर इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद बोर्ड की नींद खुली और आदेश जारी किया कि 15 दिन के अंदर देशभर की सभी ट्रेनों को किन्नर मुक्त करें। आदेश के बाद रेलवे सुरक्षा बल भी अब जाग गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन मुंबई-हावड़ा का मुख्य मार्ग है। यहां से एक दिन में तकरीबन 132 यात्री ट्रेनें अपडाउन करती हैं।

रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों में भी किन्नर यात्रियों से जबरिया वसूली करते हैं। रेलवे बोर्ड का आदेश जारी होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आनन-फानन रायपुर से गुजरने वाली ट्रेनों कार्रवाई शुरू कर दी गई है। किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 दिन के भीतर रेलवे बोर्ड में जवाब प्रस्तुत करना है।

Leave a Reply

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet