Latestमध्यप्रदेश

शाहनगर से बड़ी खबर: वसूली में आये कटनी के थोक व्यापारी से शाहनगर में बड़ी लूट, थाने में दिया आवेदन, शाहनगर पुलिस जुटी मामले की जांच में

कटनी। हम आपको बता दे कि पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत से एक बड़ी लूट की घटना सामने आई हैं, जहांपर कटनी जिले के पारस ट्रेडर्स के सूजी मैंदा के थोक व्यापारी के साथ 2 मोटरसाइकिलों में आये 4 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा करीबन डेढ़ लाख रूपये की लूट की घटना घटित कर दी गई,

बताया जाता है कि फरियादी व्यापारी अविनाश जैन जिनका कटनी खेरमाई मंदिर के पास पारस ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान है, वे अपने व्यापार संबंधी रूपयो की वसूली के लिए दो पहिया वाहन से पवई क्षेत्र में आये हुए थे, और मोहन्द्रा सिमरिया पवई होते हुए वापस लौट रहे थे, तभी शाहनगर थाना अंतर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग के निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप किन्ही अज्ञात असामाजिक तत्वो ने उन्हे रोककर धक्का देते हुए मोबाइल थैला गाड़ी की चाबी सहित करीबन डेढ़ लाख रूपये की लूट करली, जिसके बाद फरियादी व्यापारी ने जहां शाहनगर पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी, वही शाहनगर पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है, हलांकि शाहनगर पुलिस को फिल्हाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, और जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Back to top button