अजब गजब

वो मेरी बेटी भगाकर ले गया, थानेेदार का जवाब सुनकर हंसेगे आप

वो मेरी बेटी भगाकर ले गया, थानेेदार का जवाब सुनकर हंसेगे आप । पिता ने बेटी को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई।  बाद में पता चला कि बेटी लडकी के साथ भागी है।  बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात थाने में दो सहेलियां आपस में शादी की जिद पर अड़ गईं। परिजनों के समझाने पर भी दोनों सहेलियां नहीं मानी और साथ-साथ चली गईं।

थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने थाने में सूचना दी कि उसकी पुत्री को एक मंगलामुखी बहला फुसलाकर ले जा रहा है। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। युवती के परिजन भी थाने में पहुंच गए।

पता चला कि दोनों लड़कियां हैं। एक-दूसरे से प्यार करती हैं और शादी करना चाहती है। परिजन लड़की को समझते रहे लेकिन लड़की नहीं मानी।

थाना अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं। एक थाना क्षेत्र की और दूसरी उत्तराखंड की रहने वाली है। समझाने के बावजूद दोनों नहीं मानी और थाने से चली गईं। इसके बाद सभी थाने से चले गए।

Back to top button