विधायक संजय पाठक को श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी बनने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा

कटनी। विधायक संजय पाठक को अयोध्या में बने भव्य श्री राममंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी बनने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश विदेश के कुछ हजार लोगों को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कटनी जिले से विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को यह सौभाग्य मिल रहा है। आज संघ के प्रांत प्रचारक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रण पत्र देते हुए आमंत्रित किया गया है। 22 तारीख को श्री पाठक इस ऐतिहासिक गरिमामयी धार्मिक आयोजन के साक्षी बनेंगे।
विधायक संजय पाठक को श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहभागी बनने का पुण्य लाभ प्राप्त होगा pic.twitter.com/KdXqW7vyGr
— yashbharat.com (@yashbharat1) January 11, 2024