jabalpurमहाकौशल की खबरें

नायक फ़िल्म की तर्ज पर जबलपुर एसपी शशिकांत शुक्ला पहुंचे सट्टे के अड्डे, फिर क्या हुआ जानिये

जबलपुर। जबलपुर में आज पुलिस मोहकमे में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पुलिस कप्तान शशिकांत शुक्ला ने एक सटोरिये के  अड्डे पर स्वयं दबिश देते हुये न सिर्फ सटोरियों को पकड़ा वरन नगदी रुपय भी बरामद किए।

 

इस सिलसिले में एसपी श्री शुक्ला ने बेलबाग थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्यौहारबाग क्षेत्र में पिछले कई दिनों से खुलेआम सट्टा खिलाने की खबर मिल रहीं थी।

tavite

यह खबर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला तक पहुंची जिसके बाद फ़िल्म नायक की तर्ज पर कप्तान स्वयं सट्टे के अड्डे पर जा पहुंचे। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है लेकिन एसपी के इस नए रूप से मोहकमे में हड़कम्प है।

Leave a Reply

Back to top button