jabalpur

नर्सो की हड़ताल का तीसरा दिन

जबलपुर। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल की 400 से ज्यादा नर्साे की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही एक ओर जहां नर्से अपनी मांगों को लेकर अड़ी हुई है।

नागरिक उपभोक्ता मंच ने लगाई उच्च न्यायालय में याचिका, हस्तक्षेप की मांग

अव्यवस्थाओं का मामला पहुंचा कोर्ट

वहीं दूसरी तरफ मरीज हालाकान हो रहे है। तीसरे दिन भी ऑपरेशन से लेकर दबाव और उपचार की किल्लत बनी रही। मरीजों की परेशानी को देखते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शन मंच ने कोर्ट में एक याचिका लगाई है जिसमें हड़ताल खत्म करने और कार्यवाही के लिए आग्रह किया गया।

यह है याचिका में
नर्सो की हड़ताल से मरीजों को हो रही समस्या को देखते हुए याचिका के माध्यम से मांग की गई है। कि न्यायालय इस विषय में हस्तक्षेप करते हुए हड़ताल तत्काल खत्म कराये और हड़ताल पर गये लोगों के विरूद्घ कार्यवाही करने के लिए शासन को आदेशित करे।

मंच की ओर से पी.जी. नाज पाण्डे ने बताया कि २०१६ में भी हड़ताल के दौरान उन्होनें याचिका दायर की थी जिस पर माननीय न्यायालय ने हस्तक्षेप करते हुए शासन को सख्त कार्यवाही का आदेश दिया था। लेकिन शासन द्वारा ढुलमुल रव्वैया अपनाया गया जिसके चलते फिर े वहीं हालात बने है।

Leave a Reply

Back to top button