jabalpurLatestमध्यप्रदेश

धुआंधार जलप्रपात घूमने जबलपुर आए फ्रांस के पर्यटक, ट्रेन में वेटिंग से फंसे, फिर रेलवे ने यूं की मदद

जबलपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट और धुआंधार जलप्रपात घूमने जबलपुर आए फ्रांस के ब्राइले टिफैन और रिवीर पिचओल्ट को दो दिन से ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलने पर जबलपुर में ही फंस गए, जिससे उन्‍हें काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा था। वहीं विभाग ने दोनों फ्रांसीसी नागरिकों की मदद की है।

दरअसल, रेलों में चल रही भीड़ भाड़ और आरक्षित टिकट न मिलने के कारण ब्राइले टिफैन और रिवीर पिचओल्ट परेशान हो रहे थे। जैसे ही इसकी जानकारी रेलवे के वाणिज्य विभाग के आरक्षण केंद्र के स्टाफ को मिली तो विभाग ने अविलंब सहायता के लिए हाथ बढ़ा दिया गया।

आरक्षण पर्यवेक्षक सुशील कांत वर्मा ने रेलवे के अधिकारियों को फ्रांसीसियों की परेशानी से अवगत कराकर उन्हें ट्रेन नंबर- 22184 में इमरजेंसी कोटा आवंटित कराने में मदद की। कंफर्म टिकट मिलने पर फ्रांसीसी यात्रियों ने जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Back to top button