jabalpurमहाकौशल की खबरें

गौवंश की रक्षा के लिए दयोदय तीर्थ गौशाला के कार्य अभिनन्दनीय-आशीष शुक्ला

जबलपुर। भगवान् 1008 श्री महावीर जयंती के सप्त दिवसीय कार्यक्रमो की श्रंखला में आज दयोदय तीर्थ स्थित गौ शाला में गौ ग्रास का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यशभारत के संचालक आशीष शुक्ला थे। अन्य अतिथि जनों में जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष सत्येन्द्र जैन, सनत जैन संजय काश्मीर, गोरव जैन, सतीश नेता, नितिन वेटिया, शुभम् जैन, कपिल वंधन, यशपाल, मनीष, अमित आदि ने गौमाता की पूजन कर गुड़ रोटी का ग्रास सभी गोवशं को अपने हाथों से खिलाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष शुक्ला ने कहा कि गोवंश की रक्षा एवं उनके संवर्धन के लिये गोसेवा दयोदय तीर्थ के कार्य पुनीत एवम अभिनन्दनीय हैं। गोवंश को गोग्रास खिलाकर मन को आत्मिक प्रसन्नता होती है। हर व्यक्ति को गौवंश की रक्षा के लिये आगे आना चाहिये।

Leave a Reply

Back to top button