jabalpur

थाने का हवलदार कह रहा कम्प्रामाईज कर लो पैसा वापस कर दूंगा!

जबलपुर,नगरप्रतिनिधि। जबलपुर माढ़ोताल थानार्न्तगत सटोरियो से पैसा वसूली को लेकर त्रस्त युवक जब पुलिस के पास पहुंचा तो बजाए सटोरियों पर कार्रवाई करने हवलदार कम्प्रामाईज का दबाव डाल रहा है। जानकारी के अनुसार मदर टेरेसा नगर निवासी सौरभ खरे जिसका 42 हजार रूपए का सट्टे का लेनदेन क्षेत्र के ही सटोरिए छोटू पटेल से लेनदेन रहा। सौरभ के अनुसार इसका भुगतान 35 हजार रूपए उसके द्वारा किया जा चुका है। बावजूद इसके छोटू उससे और पैसों की मांग करते हुए आए दिन धमका रहा है।

लौटाओं सटोरिए के पैसे
सौरभ जब त्रस्त होकर पुलिस की शरण में गया तो यहां पदस्थ एक हवलदार द्वारा बजाए सटोरिए पर कार्रवाई करने अब सौरभ को सटोरिए के पैसे लौटाने की बात कहते हुए कम्प्रोमाईज करवाने की बात कह रहा है। वही सौरभ आए दिन हो रही इस प्रताड़ना को लेकर आत्महत्या करने की बात कहता नजर आया। गौरतलब है कि सटोरियों और सूदखोरों की प्रताड़ना से कई जाने पूर्व में भी जा चुकी है। जिसके पीछे कारण पुलिस द्वारा इन पर ठोस कार्यवाही न करना है। वही इस मामले में भी पुलिसकर्मी और सटोरिए कि आपसी जुगलबंदी स्पष्ट नजर आ रही है।

Leave a Reply

Back to top button