Latest

त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रविवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार धीमी था इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। त्रिवेणी एक्सप्रेस बरेली जंक्शन से 1 किलोमीटर पहले ही पटरी से उतर गई, जिससे रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। घटना का पता लगते ही ट्रेन संचालन और इंजीनियरिंग की टीम मौके पर पहुंची और इंजन को वापस पटरी पर लाने की कोशिश करने लगे।
Yashbharat
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह साढ़े 5 बजे हुआ। जहां त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से बरेली जंक्शन की ओर जा रही थी कि उससे पहले वह बेपटरी हो गई। इस दौरान तेज आवाज के साथ यात्रियों को भी झटके लगे। घटना की जानकारी तुरंत स्टेशन पर दी गई। हादसे का पता लगते ही आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंते। गनीमत यह रही कि इस हादसे में ना तो किसी को कोई चोट लगी और ना ही कोई नुकसान हुआ।
Yashbharat
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डीआरएम एके सिंघल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इंजीनियरिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है। घटना की वजह से अपलाइन का यातायात पूरी तरीके से बाधित है और कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Back to top button