jabalpur
निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिरा, आठ लोग घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा गिर गया. इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा मजदूर दब गए. मजदूरों को निकालने के लिए नगर निगम की टीम और फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू जारी है.
जानकारी के अनुसार, शहर के तिलवारा क्षेत्र के कौशल्या धाम के पास सोमवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का छज्जा ढह गया. इस घटना में छज्जे के नीचे काम कर रहे दो दर्जन से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए. घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मलबे से मजदूरों को निकालने का प्रयास कर रही है.