jabalpur

जबलपुर ब्रेकिंग: दूध लेने जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, अस्पताल नहीं ले गई एंबुलेंस

जबलपुर यशभारत।आज सुबह बलदेवबाग में दुथ लेने जा रही महिला को ट्रक ने चपेट में ले लियवया। इस घटना से महिला के दोनों पैरो काफी काफी चोट आई है।मोके में खून की खून हो गया ।हालत को देखते हुए तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया ।जहाँ उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की बंदी बना लिया है। घायल महिला की हालात देखके एम्बुलेंस वाले भाग खड़े घटना इतनी बुरी हुई कि दोनों एंबुलेंस आने के बाद ही घटनास्थल से वापस चली गई ।

बाद में महिला के परिवार की उन्होंने अपने हाथ से उठाई महिला को घटना इस तरह हुई कि महिला की हालत देखकर दोनों एंबुलेंस आने के बाद ही घटनास्थल से वापस चली गई ।बाद में महिला के परिवार की अपने हाथ से महिला को मेट्रो अस्पताल ले गए घायल महिला शान्ति चौधरी हैं, वह अपने पति के साथ सब्जियां का काम करती हैं ।जिस ट्रक से यह घटना हुई वह तेंदूखेड़ा से शक्कर ले कर आय हैं ।इस घटना से इलाके ले रहने वाले मोके पर पहुंच गए थे।

Back to top button