jabalpurLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर के बरेला में पकड़ा गया 878 किलो गांजा, NCB की कार्रवाई

जबलपुर,आशीष शुक्ला। मध्यप्रदेश के जबलपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 878 किलो गांजा की खेप पकड़ी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफ इंडिया(एनसीबी) की इंदौर टीम ने दिल्ली मुख्यालय की सूचना पर सोमवार देर रात बरेला टोल नाका पर दबिश देकर 878 किलो गांजा जब्त किया। ये गांजा ट्रक सीजी 07 सीबी 0462 में लोड कर ओडिशा से मैहर ले जाया जा रहा था। टीम ने ड्राइवर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजा सहित ट्रक को बरेला थाने में जब्त कराया है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। नारकोटिक्स की टीम पूरे नेटवर्क की धरपकड़ में जुटी है। इस पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया है। बुधवार को मामले में कुछ और खुलासा हो सकता है।

इस तरह बोरियों में भरकर ओडिशा से लाया जा रहा था गांजा - Dainik Bhaskar
इस तरह बोरियों में भरकर ओडिशा से लाया जा रहा था गांजा

बरेला टोल नाका पर एनसीबी टीम ने पकड़ा गांजा
एनसीबी की टीम की इस कार्रवाई से ओडिशा से वाया छत्तीसगढ़ होकर जबलपुर के रास्ते प्रदेश के दूसरे हिस्सों गांजा तस्करी के नेटवर्क की भी पुष्टि हुई। इसके पूर्व भी जबलपुर की पुलिस गांजा तस्करों को पकड़ती रही है, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्ती की कार्रवाई नहीं हुई थी। मुखबिर की सूचना पर एनसीबी की टीम ने बरेला टोल नाका पर दबिश देकर लाल रंग के ट्रक को रोका। मौके से भोजपुर बिहार निवासी अरुण कुमार शर्मा, रंजीत शर्मा व गंगा चौधरी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच एनसीबी के इंस्पेक्टर श्याम देव कुमार की अगुवाई में टीम कर रही है।

एनसीबी द्वारा बरेला थाने में जब्त कराया गया गांजा - Dainik Bhaskar
एनसीबी द्वारा बरेला थाने में जब्त कराया गया गांजा

केबिन के पीछे बनाया था दो फीट का तहखाना
गांजा तस्करों की चतुराई एनसीबी के आगे धरी रह गई। तस्करों ने खाली ट्रक में केबिन के पीछे दो फीट चौड़ाई में लोहे की पट्‌टी लगाकर तहखाना बनाया था। इसी में 52 प्लास्टिक बोरियों में उक्त 878 किलो गांजा रखा था। एनसीबी के इंदौर एसपी अतुल कुमार द्विवेदी बुधवार को मामले का अधिकृत तौर पर खुलासा करेंगे।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के लिए गांजा ले जाये जाने की आशंका जताई जा रही है घटना जबलपुर के बरेला थाना अंतर्गत क्षेत्र की है, जहां जबलपुर के इतिहास में नारकोटिक्स टीम ने सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।

गांजे से भरे छत्तीसगढ़ पासिंग ट्रक को नारकोटिक्स विभाग और थाना पुलिस ने जब्त किया है। गाड़ी में बक्सों में भरकर 878 किलो गांजा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने भोजपुर बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अरुण शर्मा, रंजीत शर्मा औऱ अरुण चौधरी को गिरफ्तार किया है। जबलपुर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग आगे की जांच में जुटी हुई है।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet