jabalpur

जबलपुर के कैडेट शिप से 50 दिनों में करेंगे 10 देशों की यात्रा

जबलपुर। मॉरिशस, सिशेल, तजानिया जैसे 10 देशों की यात्रा, वो भी समुद्र मार्ग पर शिप से। शिप पर मुझे 50 दिन बिताने का अवसर मिलेगा। ये 50 दिन मेरी जिंदगी के यादगार पलों में शामिल होने वाला है। मैं बहुत उत्सुक हूं जाने के लिए। यह कहना है 2एमपी नेवल यूनिट के सीनियर कैडेट कैप्टन वरुण स्वामी का। वरुण का सिलेक्शन नेवल एनसीसी यूनिट के अंतर्गत नेवल क्रूज (यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम) के लिए किया गया है। वरुण मध्य प्रदेश से एक मात्र कैडेट हैं जिनका सिलेक्शन हुआ है।

देश भर से 10 कैडेट य नेवल क्रूज के लिए नेवल एनसीसी से देश भर के 10 कैडेट्स का चयन हुआ है। ओवर फी डिप्लॉयमेंट नाम का यह टूर 14 फरवरी से शुरू हो रहा है। वरुण ने बताया कि इसके लिए वे 10 फरवरी को कोच्चि के लिए रवाना होंगे। कोच्चि से ही ये कैडेट्स ऑफिसर्स के साथ उनकी निगरानी में टूर के लिए निकलेंगे। वरुण ने बताया कि अभी पूरे 10 देशों के नाम नहीं बताए गए हैं। सिर्फ 3 ही देशों के नाम हम लोगों को बताए हैं, जहां हमें जाना है।

दो सालों से था इंतजार वरुण का कहना है कि वर्ष 2016 में उन्हें ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट में दूसरे नंबर पर चुना गया था। हर साल नेवल से 5 बेस्ट कैडेट चुने जाते हैं। मुझे सीएम, एनसीसी डीजी, एडीजी भी सम्मानित कर चुके हैं। नेवल क्रूज के लिए वही कैडेट चुने जाते हैं जो ऑल इंडिया बेस्ट कैडेट बनते हैं। इसलिए मुझे दो सालों से इंतजार था कि मुझे क्यों नहीं चुना गया। इस बार जब नाम आया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है।

एनसीसी ने बहुत कुछ सिखाया य एनसीसी आपकी पूरी जिंदगी बदल देती है। ये कहना है वरुण स्वामी का। वरुण ने बताया कि मेरा मानना है कि हमेशा मेहनत करते रहना चाहिए। एक दिन सफलता जरूर मिलती है। अगर एक बार गिरते हैं तो फिर उठो और पहले से भी अधिक तेजी से चलो। सक्सेस मिलेगी उद्यमी पंकज स्वामी व टीचर प्रीति स्वामी के बेटे वरुण को डिफेंस फोर्सेस ज्वॉइन करना है। इसमें उनकी पहली पसंद नेवी ही रहेगी।

Leave a Reply

Back to top button