छात्रसंघ चुनाव: पहला विवाद पहुंचा यूजीसी
भोपाल। अभी छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज ही है कि लाल विज्ञान कालेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर द्वितीय वर्ष के एक विद्यार्थी के साथ तीसरे वर्ष के कुछ विद्यार्थियों में विवाद हो गया। ये विद्यार्थी एबीवीपी और छात्र क्रांति संघ के हैं। इसकी शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर रैगिंग के तौर पर की गई है। विद्यार्थी चुनाव में अपने पद की दावेदारी करते हुए भिड़ गए। प्रोफेसरों ने मामले को शांत करा दिया है। राजधानी का एमवीएम कालेज छात्र राजनीति का गढ़ है। जैसे ही चुनाव की घोषणा हुई। छात्र संगठन छात्रों को अपनी तरफ खींचने के प्रयास में लग गए हैं। इसके चलते दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। इसमें बीएससी द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी के साथ बीएससी तीसरे वर्ष के कुछ विद्यार्थियों ने अभद्र व्यवहार किया है। यहां तक उसे अपशब्दों से अपमानित किया गया है। जूनियर ने हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी है। प्राचार्य नीरज अग्निहोत्री का कहना है कि विद्यार्थियों का आपसी विवाद था, जिसे प्रोफेसरों ने शांत करा दिया है। विवाद करने वाले विद्यार्थियों की संख्या पांच थी। जबकि विवाद के दौरान करीब सौ विद्यार्थी जमा हो गए थे, जिसके कारण विवाद का बड़ा रुप दिखाई दे रहा था। जूनियर ने सीनियर को दंडित कराने के लिए हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है। हेल्पलाइन से ईमेल आने के बाद कालेज प्रबंधन अपनी तरफ से जवाब प्रस्तुत कर रहा है।