katniमध्यप्रदेश

चैकि‍ंग अभि‍यान के दौरान जप्त राशि के संबंध मे 3 दि‍न के उपरांत कोई आपत्ति मान्य नहीं होगी

कटनी । चैकि‍ंग अभि‍यान के दौरान जप्त राशि के संबंध मे 3 दि‍न के उपरांत कोई आपत्ति मान्य नहीं होगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी  शिशिर गेमावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विगत 15 अक्टूबर 2023 को छपरा नाके पर एसएस दल द्वारा जाँच के दौरान संजय कुमार तलेजा पिता  गोपीचंद निवासी यादव कॉलोनी जबलपुर से 4 लाख 52 हजार 400 रूपये मात्र नगद राशि जब्त की गयी है। जिसके रिलीज किये जाने की कार्यवाही किया जाना है।

यदि किसी व्यक्ति को उक्त राशि के संबंध में कोई आपत्ति हो, तो सूचना जारी होने की तिथि के 03 दिवस के अंदर कार्यालय जिला पंचायत कटनी में दर्ज कराई जा सकती है। इसके उपरांत कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी।

Back to top button