FEATUREDफिटनेस फंडाराष्ट्रीयव्यापार

चाइनीज चिंग्स को मि‍ला टाटा ग्रुप का ऑफर, Tata के नाम से हो सकती है ब्राडि‍ंग

चाइनीज चिंग्स। चाइनीज चिंग्स को मि‍ला टाटा ग्रुप का ऑफर, Tata के नाम से हो सकती है ब्राडि‍ंग। इंडियन मार्केट में ‘देसी चाइनीज हमारा’ के नाम पर एंट्री करने वाली कंपनी का कारोबार करोड़ों में फैल गया है. खबर आ रही है कि अब TATA Group इस कंपनी को खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है. घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली देसी चाइनीज चिंग्स टाटा के पास जा सकती है.

सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, टाटा इस कंपनी को 5500 करोड़ में खरीदना चाहती है. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कैपिटल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने की रेस में सबसे आगे निकल गई है.

 

कई कंपनियां रेस में हैं शामिल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, TCPL पहले इस कंपनी का 65 से 70 फीसदी हिस्सा खरीदेगी. इसके बाद में बाकी का हिस्सा खरीदा जाएगा. इस सौदे के लिए टाटा ने 5500 रुपये का वैल्यूएशन लगाया है. फिलहाल इस डील के लिए कई अन्य कंपनियों का नाम भी सामने आ रहा है.

1995 में हुई थी कंपनी की शुरुआत

साल 1995 में अजय गुप्ता ने चिंग्स की शुरुआत की थी. अजय का चिंग्स को लेकर आइडिया काफी सिंपल था. उन्होंने देश के कोने-कोने में घूमकर देखा. इस दौरान उन्होंने पाया कि देश में चाइनीज के नाम पर इंडियन स्वाद मिसिंग है. इसके साथ ही इस सेगमेंट में कोई बड़ा ब्रांड भी नहीं है जो इसको आगे ले जा सके. इसको देखने के बाद ही आदित्य ने चाइनीज फूड इंग्रीडिएंट्स को रोड साइड स्टॉल तक पहुंचाया है.

सॉस-मसाले समेत लॉन्च किए कई प्रोडक्ट्स

इसके साथ ही चिंग्स ने बाजार में कई तरह के मसाले और सॉस भी लॉन्च किए हैं. इस समय मार्केट में सभी तरह के सॉस जैसे- ग्रीन चिली, रेड चिली, सोया सॉस समेत कई प्रोडक्ट को उतारा है. इसके अलावा हक्का नूडल्स जैसे कई प्रोडक्ट निकाले हैं.

अजय ने पहले फ्री में दिए थे लोगों को प्रोडक्ट्स

शुरुआत मे अजय को इस प्रोडक्ट को बेचने को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. डब डिस्ट्रीब्यूटर ने उनके प्रोडक्ट्स को बेचने से मना कर दिया तो उन्होंने रोड साइड फूड स्टॉक को फ्री में अपने प्रोडक्ट देना शुरू कर दिया. रोड साइड खड़े होने वाले स्टॉक ओनर ने चिंग्स के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने लगे. इसके बाज में अजय ने चिंग्स को फूड स्टॉक की तरह स्पॉन्सर किया. फिलहाल अब देश के हर कोने में आपको चिंग्स के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे.

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet