घर के कमरे से निकले 18 जहरीले कोबरा, सांपों को दूध में डाल दिया, फिर क्या हुआ

घर के कमरे से निकले 18 जहरीले कोबरा, सांपों को दूध में डाल दिया, फिर क्या हुआ यूपी के भदोही जिले के देवाजितपुर गांव में शुक्रवार को एक कच्चे मकान से एक के बाद एक 18 सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना फैलते ही घर के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। गांव के लोगों ने सांपों को पकड़कर एक बाल्टी में रखा। एक ही घर से इतने सांप निकलने की घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।
Anganbadi Kendra: आंगनबाड़ी केंद्र मे किंग कोबरा और 19 सांप मिले, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डरकर भागी
देवाजितपुर निवासी अवधेश गौतम मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाता है। वह अपने कच्चे मकान में चार बच्चों और पत्नी के साथ रहता है। शुक्रवार सुबह नौ बजे के करीब घर के आंगन में एक जहरीला सांप निकला तो पूरा परिवार सहम गया। उस सांप को पकड़ लिया गया। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पूरे घर की सफाई करनी शुरू कर दी।
इस दौरान घर के अलग-अलग कमरों से एक के बाद एक कुल डेढ़ दर्जन सांप निकले। एक ही घर में इतने सांप निकलने की चर्चा पूरे गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जंगल विभाग को दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक मौके पर किसी भी विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंच सका।
गांव के ही कुछ साहसिक युवकों ने सांपों को चिमटे के सहारे से पकड़ कर एक बाल्टी में रखे और उसमें दूध डाल दिया। घर में एक साथ इतने सांप निकलने से अवधेश गौतम अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उसका कहना था कि दिन तो जैसे-तैसे बीत गया, लेकिन रात कैसे बीताएगा जाएगा। सांपों के निकलने से बच्चों के सुरक्षा की चिंता सता रही है।
ज्ञानपुर रेंजर विजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि देवाजितपुर गांव में सांप निकलने की जानकारी मिली है। वन विभाग के सभी कर्मचारी सुरियावां पौधरोपण अभियान की तैयारियों में जुटे हैं। उन्हें बुलाकर गांव जाने का निर्देश दिया गया।