गोकलपुर तालाब में मिला उदयनगर से लापता युवक का शव

जबलपुर । रांझी थाना अंतर्गत उदयनगर नंबर 1 से लापता युवक का शव आज दोपहर गोकलपुर तलाब से बरामद हुआ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय सुब्बा उम्र 32 वर्ष 1 जुलाई की रात से घर से यह कहकर निकला था।
की थोड़ी देर में आ रहा हूं दोबारा घर नहीं पहुंचा जिसकी शिकायत परिजनों ने 3 जुलाई को रांझी थाने में दर्ज कराई थी ।
पुलिस लगातार विजय की तलाश कर रही थी आज दोपहर 3:00 बजे रांझी थाने में सूचना दी गई एक युवक की का शब तलाब में उत्तरा ता हुआ दिखा तत्काल रांझी पुलिस ने शव को बाहर निकाला ।
क्षेत्रीय लोगों और परिजनों ने बताया कि यह उदय नगर निवासी विजय सुब्बा है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया गया
लकड़ी के पुल से नीचे गिर गया
अंदेशा लगाया जा रहा है कि विजय रात में उदयनगर और आजाद नगर के बीच बने लकड़ी के पुल को पार कर रहा होगा उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा