गुम हो गया है फोन तो लॉक और डेटा डिलीट करें, ये है आसान तरीका

गैजेट। स्मार्टफोन लोगों की लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया है। स्मार्टफोन में बहुत जरूरी डेटा रहता है। सोचिए कि आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं और वह अचानक खो जाए। आपके फोन में आपका बैंक से संबंधित डेटा भी है ऐसा डेटा कि वह किसी गलत आदमी के हाथ पड़ जाए तो आपको कंगाल बना दे। तो आइये हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताते हैं कि अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन खो जाए तो उस स्थिति में आप घर बैठे कैसे अपने डेटा को बचा सकते हैं। कैसे अपने फोन को घर बैठे लॉक कर सकते हैं, कैसे अपने फोन के डेटा को डिलीट कर सकते हैं। फोन को किस स्थिति में ढूंढा जा सकता है, इसके लिए कुछ शर्तें हैं।

1- जो एंड्रॉयड फोन खोया है वह चालू हालत में होना चाहिए। मतलब फोन को तभी ढूंढा जा सकता है जब वह ऑन हो।
2- फोन में कोई भी गूगल अकाउंट लॉगिन होना चाहिए, जैसे ईमेल आदि।
3- फोन में इंटरनेट चलता हुआ होना चाहिए, मतलब फोन मोबाइल डेटा या वाई फाई किसी न किसी माध्यम से इंटरेनट से जुड़ा होना चाहिए।
4- फोन में जीपीएस ऑन होना चाहिए ताकि फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सके।
5- फाइंड माय डिवाइस चालू होना चाहिए।

Exit mobile version