jabalpur

कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 9 अधिकारी- कर्मचारियों को किया सस्पेंड

जबलपुर: चुनाव आयोग के कामों में लापरवाही दिखाना अधिकारी कर्मचारियों को महंगा पड़ सकता है| जबलपुर में मतदान दलों के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर नौ अधिकारियों-कर्मचारियों पर गाज गिरी है। निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कड़ी कार्यवाही करते हुए इन्हे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है| इसके अलावा चौदह अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, इन सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदान दलों का पीठासीन अधिकारी बनाया गया था। ये बिना किसी सूचना के 22 एवं 23 अक्टूबर को आयोजित किए गए प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे। निलंबन एवं कारण बताओ नोटिस जारी करने की यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम तथा लोक सेवा प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने पर निलम्बित किया गया है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलखाडू के प्रधान अध्यापक ओ.एन. शुक्ला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अगरिया सिहोरा के शिक्षक बुद्धुलाल काछी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डम के प्रधान अध्यापक हीरा सिंह, मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल के उपयंत्री ए.के. मजूमदार, पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा में उपयंत्री रक्षा तिवारी एवं संजय पाण्डेय, नगर निगम में उपयंत्री चारू पाण्डे एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगी के व्याख्याता मुकेश श्रीवास्तव शामिल हैं।

Leave a Reply

Back to top button