एल्गिन अस्पताल में हंगामा-जानें क्या है पूरा मामला

जबलपुर। एल्गिन अस्पताल में गत शाम बेलबाग क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को डिलेवरी हेतु उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक महिला के गर्भ में 9 माह के शिशु की मौत होने के बाद जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो उसे अस्पताल लाया गया था और चिकित्सकों से कहा गया कि ऑपरेशन करके गर्भ में मृत शिशु को निकाल दिया जाए ताकि उसका अंतिम संस्कार आदि किया जा सके।
इधर महिला की हालत भी बिगड़ती जा रही थी लेकिन चिकित्सकों ने इस पूरे मामले को काफी हल्के में लिया और बीपी का सहारा लेकर ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया जिसके कारण आज सुबह महिला की भी मौत हो गयी। महिला और बच्चे की मौत से बौखलाए परिजनों और मोहल्ले वाले घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल में एकत्र हो गए और वहां पर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे।
हंगामे की खबर मिलकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी और लोगों को समझाने में जुटी थी। एक तरफ जहां हंगामा करने वाले अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं वहीं चिकित्सकों का कहना था कि ऐसी स्थिति नहीं थीं कि महिला का ऑपरेशन किया जा सकता।
कुल मिलाकर इस पूरे घटनाक्रम के चलते आज सुबह अस्पताल में काफी देर तक हंगामे की स्थिति निर्मित रही। मृतिका के परिजन लापरवाह चिकित्सकों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि चिकित्सकों ने महिला के इलाज पर कुछ भी नहीं किया जिसके कारण बच्चे के साथ साथ महिला की भी मौत हो गयी।