jabalpur

एक चिंगारी व्हीएफजे में मचा सकती है तबाही

जबलपुर। व्हीकल फैक्टरी में सफाई व्यवस्था को लेकर हुए हंगामे के बाद आज सुबह सुबह निर्माणी की संरक्षा टीम ने प्लांटों का दौरा किया। दौरे के दौरान टीम ने माना कि धोखे से एक चिंगारी व्हीएफजे में तबाही मचा सकती है। क्योंकि सफाई न होने से प्लांटों में सूखे पत्ते, कागज, जूट आदि के ढेर मशीनों के आसपास पड़े हुए हैं। वेल्डिंग और मशीनों से निकलने वाली चिंगारी जिसके लिए घातक हो सकती है।

आंदोलन, हंगामे के बाद संरक्षा टीम ने किया स्वीकार
उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्लांटों में सफाई की मांग को लेकर जबरजस्त हंगामा हुआ था। कर्मचारी नेताओं ने न केवल अधिकारियों को घेर रखा था अपितु एक कार्य समिति सदस्य राजेश मिश्रा अधिकारी की कार के आगे लेट गये थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आज गुरुवार की सुबह सुबह केन्द्रीय सेफ्टी टीम के प्रमुख एडीशनल जीएमसी एल रावत के साथ प्रदूषण नियंत्रण अनुभाग के प्रमुख संयुक्त महाप्रबंधक पी सी श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ प्लाटों का दौरा किया।

इस मौके पर प्रतिरक्षा मजदूर संघ के अध्यक्ष कमल चौहान महामंत्री राहुल पांडे ने प्लांट वन के बाडी शाप का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिखाया कि मशीन के आसपास सूखे पत्तों, जूट कागज आदि के ढेर लगे हुए हैं। यहां ज्ञात हो कि बॉडी निर्माण के दौरान वेल्डिंग मशीनों का प्रमुख उपयोग किया जाता है। जिससे आग लगने की पूरी संभावना होती है।

संरक्षा टीम ने माना कि प्लांटों में सफाई की स्थिति ठीक नहीं है। इस दौरान प्रतिरक्षा मजदूर संघ के विजय मालवीय, नीरज बाजपेई, आर एन सिंह, मोनू इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज तिवारी, राजेश मिश्रा, राम मोहन श्रमिक सेवा संघ के राम कुमार सैयाम, प्यारेलाल दिवाकर और मजदूर यूनियन के नीतेश सिंह ने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वर्षों से केन्द्रीय संरक्षा समिति की बैठक नहीं की जा रही है।

इसी तरह प्लांट सेफ्टी कमेटी की बैठक प्रक्रिया ठप्प है। केन्द्रीय संरक्षा समिति के प्रमुख एडीशनल जीएम सीएल रावत ने कहा कि युद्घस्तर पर प्लांटों की सफाई करायी जावेगी एवं शीघ्र ही संरक्षा समितियों की बैठक नियमित होगी। ताकि भविष्य में कोई घटना न हो।

Leave a Reply

Back to top button