आज चोर पुलिस के खेल में चोर ने मारी बाजी, ग्वारीघाट से उड़ाई आरक्षक की बाइक

जबलपुर। जब पुलिस के वाहन ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी का तो भगवान ही मालिक। मामला आज सुबह जबलपुर के ग्वारीघाट थाने का है। ग्वारीघाट थाने का एक आरक्षक सरकारी मोटरसाइकिल से ग्वारीघाट गया था।
मोटरसाईकिल खड़ी कर वह समीप ही घूम रहा था लेकिन जब वापस लौटा तो मोटरसाईकिल अपने स्थान से गायब मिली।
पुलिस के साथ चोरी की इस वारदात के बाद जबलपुर में वाहन चोरों के हौसले किस बुलन्दी पर हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सवाल यह कि अमूमन वाहन चोरी की वारदातों में पुलिस एफआईआर दर्ज करने में जितने ज्ञान बघारती है क्या वह इस पुलिस कर्मी के साथ भी होगा?
बहरहाल पुलिस की इस चोरों के हाथ लगी मोटरसाइकिल का नम्बर एमपी 03-3815 आपची मोटरसाइकिल बताई गई। गौरतलब है कि घटना स्थल पर त्वरित पहुंचने के लिए पुलिस विभाग ने चीता स्क्वार्ड बनाई थी जिन्हें मोटरसाईकिल दीं थी। आज चोर पुलिस के खेल में चोर ने बाजी मार ली अब पूरा अमला मोटरसाइकिल की पतासाजी में जुटा है। ये और बात है कि थानों में सैकड़ों वाहन चोरी की दर्ज रिपोर्ट फ़ाइलों में कैद धूल खा रहीं हैं।