jabalpur

आखिर बार बार क्यों भाग जा रही हैं राजकुमारी बाई बाल निकेतन की किशोरियां?

जबलपुर, नगर प्रतिनिधि। मदनमहल थानांतर्गत राजकुमारी बाई बालनिकेतन से पुनः दो नाबालिग लड़कियों का भागने का मामला सामने आया है। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि नाबालिगों की उम्र 16 और 17 साल की हैं। घटना के बाद बाल निकेतन प्रबंधन द्वारा मदल महल थाने में शिकायत की जिसके बाद मामले को जांच में ले लिया है।
एक लड़की मंडला की तो दूसरी कटनी की
16 साल की नाबालिग मंडला की है तो वहीं 17 साल की कटनी की है। प्रबंधन ने बताया कि मंडला की रहने वाली नाबालिग इसके पहले एक बार और भी भाग चुकी है। जिसके कारण और भी लड़कियों पर बुरा असर पड़ रहा है और साथ में भाग रही हैं।
अच्छी काउंसिलिंग की जरूरत
जिस हिसाब से लड़कियों का मन बाल निकेतन से हट रहा है वह कहीं न कहीं इस बात को दर्शा रहा है कि बाल निकेतन में ठीक प्रकार से काउसंलिंग नहीं हो रही है अर्थात अच्छे से अच्छा काउंसलर लाकर इन्हें काउंसिलिंग की जरूरत है।

Leave a Reply

Back to top button