jabalpur
आखिर बार बार क्यों भाग जा रही हैं राजकुमारी बाई बाल निकेतन की किशोरियां?

एक लड़की मंडला की तो दूसरी कटनी की
16 साल की नाबालिग मंडला की है तो वहीं 17 साल की कटनी की है। प्रबंधन ने बताया कि मंडला की रहने वाली नाबालिग इसके पहले एक बार और भी भाग चुकी है। जिसके कारण और भी लड़कियों पर बुरा असर पड़ रहा है और साथ में भाग रही हैं।
अच्छी काउंसिलिंग की जरूरत
जिस हिसाब से लड़कियों का मन बाल निकेतन से हट रहा है वह कहीं न कहीं इस बात को दर्शा रहा है कि बाल निकेतन में ठीक प्रकार से काउसंलिंग नहीं हो रही है अर्थात अच्छे से अच्छा काउंसलर लाकर इन्हें काउंसिलिंग की जरूरत है।