अद्वितीय ,अदभुत , अविस्मरणीय है ‘जाबाली जलसा

जबलपुर,यभाप्र। जबलपुर टेन्ट डीलर्स एसोसियेशन का यह प्रांतीय अधिवेशन -जाबाली जलसा -सुन्दर ही नहीं अपितु अद्वितीय ,अदभुत और अविस्मरणीय है। टेंट डीलर्स का यह समागम छोटे, मझोले टेंट डीलर्स को अपग्रेड करने का शानदार प्रयास है। यह आयोजन सार्थक लगा और इस क्षेत्र के विकास की नई इबारत लिखेगा। इन्हें लोग इवेन्ट मैनेजमेंट के रूप में देखने लगे हैं । बड़ी- बड़ी मैनेजमेंट कंपनियां नये-नये कांसेप्ट लेकर नये अंदाज में समारोहों में टेंटों को प्रदर्शित कर रहे हैं।
इससे न केवल नई चीजों की बढ़ोतरी हो रही है जो यहां लगी प्रर्दशनी मेंदिख रहीं हैं। इससे इस व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है। यह बात मुय अतिथि कर आसंदी से संजय सतेन्द्र पाठक राज्य मंत्री ,लघु एवं सूक्ष्म उधोग विभाग मप्र ने कही।
अध्यक्षता करते हुए महापौर डॉ स्वाती गोडबोले ने भी आयोजन को सराहा और कहा कि ऐसी सजावट तो मैंने नवरात्र में भी कभी नहीं देखी। जबलपुर के लिए यह अधिवेशन एक बड़ी उपलिध है। जहां तक टेंट नगर की मांग है । यह कल्पना अच्छी है। इतना सारा सामान एक कमरे में नहीं रखा जा सकता। इसके लिए अलग से जगह होना चाहिए। सरकार यदि कोई निर्णय लेती है तो हम उसी के तहत काम करेंगे।
छोटे, मझोले टेंट वालों को अपग्रेड करने का शानदार प्रयास -संजय पाठक टेंट

डीलर्स का प्रांतीय अधिवेशन फेडरेशन मप्र टेन्ट एसेासियेशन भोपाल की सरपरस्ती में कचनार लब में आयोजित इस अधिवेशन में जीएसटी घटाए जाने की उठ रही मांग पर श्री पाठक ने कहा कि जीएसटी एक गंभीर विषय है और इसे समझने की जरुरत है। जहां तक इसे 18 प्रतिशत घटाकर से घटाकर 5 प्रतिशत करने की बात है तो मैं आपकी आवाज अपने और विामंत्री के माध्यम से जीएसटी कांउसिल तक पहुंचाऊगा। टेंट वालों की टैस स्लैब घटाने की मांग न्यायोचित है। उन्होंने कहा कि जहां तक ई-वे विल की बात है यह व्यापारी को एक ही बार देना होगा। यह कोई बार लगने वाला टैस नहीं। उन्होंने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि मुद्रा परिवर्तन आदिकाल से होता चला आ रहा है ।
इससे देश कर अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। इसके दीर्घकालीन परिणाम सुखद होंगे। टेंट नगर समय कर जरूरत श्रीपाठक ने अपने संबोधन में कहा कि- टेन्ट डीलर्स के लिए अलग से जमीन दिए जाने की मांग समय कर जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से टेंट वालों का सामान बढ़ रहा है। उसके रखरखाव के लिए टेंट नगरजरूरी है। इसके लिए में स्वयं प्रदेश के यशस्वी मुयमंत्री शिवराज सिंह से चर्चा करूंगा। टेंट डीलर्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ स्वंय जाकर मुयमंत्री से अलग से इस संदर्भ में चर्चा करुंगा। उनसे जगह सुनिश्चित करने बात की जाएगी। नगर से बारात घरों का बाहर किए जाने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह हाईकोर्ट के निर्देशानुसार ही किया जा रहा है। शासन-प्रशासन अदातल के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इसमें जो व्यावहारिक दिक्कतें आ रही हैं उसके लिए रास्ता निकालने के लिए भी मुयमंत्री से बात करूंगा। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि बाबा रामदेव ने पेट घुमाकर पूरे देश को योगमय कर दिया । इसके बाद अपनी दृ़ढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत उन्होंने व्यापार जगत में शून्य से शुरू कर आज 10 हजार करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया । अगर मजबूत बनना है तो बाबा जैसे मजबूत बनो।
सुख-दुख के साथी हैं टेंट वाले-आशीष शुक्ला
समारोह में विशिष्ट अतिथि की आशंदी से यशभारत के संस्थापक आशीष शुला ने इस भव्य आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि टेंट वाले सुख-दुख के साथी हैं। उन्होंने कहा कि जबलपुर टेन्ट डीलर्स एसोसियेशन बधाई के पात्र हैं । संजय पाठक भी यही जन्मे हैं। उनकी शादी भी यही हुई है। वे टेंटवालों के दर्द को जानते हैं। सभी की समस्याओं से संजय भाई अवगत हैं।
प्रशासनिक और राजतंत्र एक ही गाडी के दो पहिए
उन्होंने कहा कि सरकार मंत्री ही चला रहे हैं। आईएएस अधिकारी नहीं। सरकार चलाने के लिए प्रशासनिक तंत्र की आवश्यकता होती है। हमारे विभाग में जैसा हम चाहते हैं वैसाहोता है। पार्टी के एजेंडे पर ही काम होता है। प्रशासनिक और राजतंत्र एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं। दोनों मिलकर ही काम कर रहे हैं। श्री पाठक ने अनिल राव महासचिव प्रशासनिक ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिऐशन के उस बयान पर आपति जताई जिसमें श्री राव ने कहा था कि जीएसटीकोई टेँशन नहीं पर ई -वे बिल से मुक्ति नहीं मिली तो आगामी 15 अगस्त और 26 जनवरी को कहीं भी टेंट नहीं लगने देंगे। श्री पाठक ने कहा कि राष्टहित सर्वोपर्रि होना चाहिए।
ये रहे मंचासीन
इस विराट आयोजन के मंच पर अतिथि कि रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता संपूर्ण तिवारी, महाकोशल
चेबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता,मोहन सेठ चेयरमैन ऑफ इंडिया टेन्ट डेकोरेटर्स
वेलफेयर एसोसियेशन, अनिल राव महासचिव प्रशासनिक ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स
वेलफेयर एसोसियेशन, सतपाल गुंबर महासचिव आर्गनाइजेशन,ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स
वेलफेयर एसोसियेशन और परमजीत सिंह खनूजाअध्यक्ष फेडरेशन ऑफ मपं्र टेंन्ट
एसो.अध्यक्ष अशोक ओबेराय ,महासचिव प्रदीप अग्रवाल राजू राय एवं अजय सरावगी।
पत्रिका का विमोचन
इस मौके पर सभी अतिथियों ने जाबाली जलसा पत्रिका विमोचन किया । इस बहुरंगी पत्रिका में
शानदार संकलन है। टेंट प्रदर्शनी का अवलोकन अधिवेशन में करीब 5 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए है।
इस दौरान जाबाली जलसा टेंट प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों ने कियार जिसमें देश विदेश में
प्रचलित व आधुनिक टेंट सामग्री की बिक्री के लिए भी उपलध है पहली बार जिले में इतना बड़ी प्रदर्शनी
का आयोजन किया गया है जहां एक ही छत के नीचे देश भर के टेंट व्यवसायी शामिल हुए हैं।