FEATUREDLatestमध्यप्रदेश
अतिथि शिक्षकों की भर्ती में 50% की कटौती-

भोपाल। अतिथि शिक्षकों को तंग करने का सिलसिला इस साल भी जारी है। इस बार 50% उपस्थिति के नाम पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती में 50% की कटौती कर दी गई।
आश्चर्यजनक बात यह है कि विज्ञान, हिंदी और संस्कृत जैसे विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती की ही नहीं जा रही। अधिकारियों का कहना है कि गणित वाला टीचर विज्ञान पढ़ाएगा, और हिंदी संस्कृत तो कोई भी पढ़ा सकता है।
कोई इनसे पूछे ‘सुधाखण्ड’ हिंदी का शब्द है या संस्कृत का। पता चल जाएगा हिंदी और संस्कृत कितनी मुश्किल है।