मध्यप्रदेश

लोगों को अश्लील मैसेज भेजकर खुद का नंबर टीचर के नंबर पर डायवर्ट कर दिया

भोपाल। एक सिरफिरा शख्स स्कूल शिक्षिका को अश्लील इशारे करता था। बाद में उसने शिक्षिका के बारे में अनजान लोगों को गंदी जानकारी देते हुए अश्लील मैसेज भेजे। इसके बाद खुद का मोबाइल नंबर शिक्षिका के मोबाइल नंबर पर डायवर्ट कर दिया। अश्लील कमेंट सुनते-सुनते जब शिक्षिका परेशान हो गई,तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी। घटना निशातपुरा इलाके में हुई।

arrest

निशातपुरा पुलिस के मुताबिक अवधपुरी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला निशातपुरा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाती है। उनके पति की मौत हो चुकी है। महिला ने हाल ही में थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि 15 दिन पहले उनके स्कूल में एक व्यक्ति आया था। वह दूर खड़े होकर उन्हें अश्लील इशारे कर रहा था। इसके बाद वह उन्हें आते-जाते समय अक्सर घूर कर देखता था। उस शख्स ने कहीं से उनका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद खुद के मोबाइल फोन से कई अनजान लोगों को उनके बारे में अश्लील मैसेज भेज दिए और अपना मोबाइल नंबर उनके मोबाइल नंबर पर डायवर्ट कर दिया।

इससे उनके नंबर पर कई अनजान लोगों के फोन आना शुरू हो गए। वे लोग फोन पर उससे अश्लील बातें करते हैं। इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई हैं। शिकायत की जांच में पुलिस को पता चला कि कॉल डायवर्ट करने के लिए जिस नंबर का इस्तेमाल किया गया है, वह धर्मेंद्र गुप्ता के नाम का पर है। इस आधार पर पुलिस ने आरोपित धर्मेंद्र गुप्ता के खिलाफ छेड़छाड़ कर फोन पर अश्लील बात करने का केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Back to top button