FEATURED

बॉलीवुड स्टार्स की सुपर स्टाइलिश मॉम्स लेकिन रहती हैं लाइमलाइट से कोसो दूर

बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई इवेंट होता रहता है। इवेंट में सेलेब्स अपनी मॉम्स के साथ दिखते है लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स एेसे भी है जिनकी मॉम्स लाइमलाइट से दूर रहती है जैसे कि आमिर खान की मां जीनत हुसैन। आमिर खान अपनी मां के साथ मीडिया के सामने कम ही दिखाई देते है। चलिए आज हम आपको एेसे बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते है जिनकी मॉम्स लाइमलाइट से दूर रहती है।

  • कैटरीना कैफ
    yashbharat
    कैटरीना कैफ की मां सुजान तुर्कोटे चैरिटी वर्कर है। वह काफी समय से लंबे समय से इंडिया में ही रह रही है। कैट अपनी मां के साथ समय बिताना पसंद करती है।

  • कंगना रनौत
    yashbharat
    एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा नरौत स्कूल टीचर रह चुकी है। एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था कि उनकी मां ने उन्हें खाना बनाना सिखाया।

  • विद्या बालन
    yashbharat
    विद्या बालन की मां का नाम सरस्वती है। वह हाउसवाइफ है। विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां नहीं चाहती थी फिल्म डर्टी पिक्चर में वह बोल्ड सीन्स दें।

  • सुष्मिता सेन
    PunjabKesari
    सुष्मिता सेन की मां सुभ्रा ज्वैलरी डिजाइनर है और दुंबई में उनका ज्वैलरी स्टोर है।

Leave a Reply

Back to top button