बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने मंगलवार देर रात पहले चरण के 27 प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने तमाम विरोध को खारिज करते हुए पहले चरण में तीन मंत्रियों का टिकट बरकरार रखा है। इनमें गया शहर सीट से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा और बांका से रामनारायण मंडल शामिल हैं। अहम यह है कि पार्टी ने 2015 के चुनाव में हारे हुए कई प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया है। ऐसे उम्मीदवार में पूर्व मंत्री रामाधार सिंह नाम शुमार है। भाजपा ने कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से रामनारायण मंडल, कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विक्रम से अतुल कुमार, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी से कौशल कुमार सिंह, शाहपुर से मुन्नी देवी, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से निरंजन राम, भभुआ से रिकी रानी पांडेय, चैनपुर से बृजकिशोर बिंद, डेहरी से सत्यनारायण सिंह यादव, काराकाट से राजेश्वर राज, गोह से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से रामाधार सिंह, बोधगया से हरी मांझी, गया शहर से प्रेम कुमार, वजीरगंज से वीरेंद्र सिंह, रजौली से कन्हैया रजवार, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
Related Articles

Swachh Survekshan 2024-25 Awards मध्यप्रदेश के इन आठ शहरों को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
10 hours ago

Operation Chakra-V के तहत साइबर अपराध और डिजिटल अरेस्ट स्कैम्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, देश भर में छापे
10 hours ago