शासकीय कन्या महाविद्यालय में यूथ कटनी की प्रतियोगिताएं संपन्न

IMG 20240926 WA0050
  • *शासकीय कन्या महाविद्यालय में यूथ कटनी की प्रतियोगिताएं संपन्न
    यूथ कटनी संस्था कटनी की युवा पीढ़ी को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए उचित मंच प्रदान कर रही है और हमारे युवा पीढ़ी हर तरह से सक्षम हो इसका प्रयास कर रही है इसी कड़ी में शासकीय कन्या महाविद्यालय नवीन परिसर में निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनु शशांक श्रीवास्तव जी ने बताया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर चित्रा प्रभात जी का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम की आयोजक ग्रुप में श्रीमती मोहनी सोनी, श्रीमती बरखा बजाज, श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, श्रीमती सपना सोनी, श्रीमती शालिनी सोनी श्रीमती रंजना केसरवानी, श्रीमती मंजुला गुप्ता, श्रीमती कंचन केसरवानी, श्रीमती संगीता मेघानी, श्रीमती रोशनी अग्रवाल, श्रीमती नंदिनी गुप्ता, श्रीमती योगिता त्रिसोलिया, श्रीमती हर्षा कृपलानी एवं श्रीमती रश्मि सोनी का सहयोग रहा। निबंध प्रतियोगिता में शासकीय कन्या महाविद्यालय की अंजना राजभर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल की आर्या श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल की निलांशी मेघानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं प्रियंका हल्दीकर एवं इकरा हसन शासकीय कन्या महाविद्यालय को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में श्रीमती शांभवी श्रीवास्तव, सुश्री पायल तरानी एवं श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव निर्णायक रही। मेहंदी प्रतियोगिता में गर्ल्स कॉलेज की नीलम सोनखरे को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। स्नेहा पटेल को द्वितीय स्थान, खुशी नामदेव को तृतीय स्थान एवं आरती पाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती अलका सराओगी श्रीमती मिता चौदह एवं श्रीमती मंजू स्वामी रही। वाद विवाद प्रतियोगिता में ज़िक्रा फातिमा शासकीय कन्या महाविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। खुशी तिवारी बार्डस्ले इंग्लिश मीडियम स्कूल को द्वितीय स्थान राखी दुबे शास्त्री कन्या महाविद्यालय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ आकांक्षा शिवहरे को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक रूप में श्रीमती नंदनी सिंह एवं श्रीमती सुमन जैन की भूमिका सराहनी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पूनम गुप्ता एवं श्रीमती किटी गुप्ता ने किया समय अवधि देखने का काम श्रीमती सुनीता चौदहा ने किया। शासकीय कन्या महाविद्यालय की वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर साधना जैन श्रद्धा गुप्ता डॉक्टर किरण खराड़ी, डॉक्टर विमला मिश्रा, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती रिचा दुबे, श्रीमती मैत्री शुक्ला, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्रीमती सृष्टि श्रीवास्तव, श्रीमती पूनम तिवारी एवं डॉक्टर प्रतिभा सिंह ने कार्यक्रम की सफलता के लिए भरपूर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती उमा भगेरिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीमती अर्चना पुरवार, श्रीमती अनुपमा सिंह, श्रीमती आरती शिवहरें, श्रीमती सुनीता चौदहा, डॉक्टर रश्मि सिंह बघेल, श्रीमती सविता राठौर, श्रीमती जयश्री मित्तल, श्रीमती नीलम सेकसरिया, श्रीमती अनीता जेसवनी, श्रीमती हेमा बगड़िया, श्रीमती रजनी पुरवार, श्रीमती नीना मैंनी, श्रीमती सर्जना कांदेले का सराहनीय सहयोग रहा।
इसे भी पढ़ें-  Big Breaking सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन

कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में 8 अक्टूबर 2024 को गरबा का महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए प्रशिक्षण का कार्य 28 सितंबर से संत नगर वीर सावरकर वार्ड में किया जाएगा।

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि