भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा गाली गलोंच एवं अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपियों पर कठोर एवं न्याय उचित कार्यवाही क़े लिए युवक कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा गाली गलोंच एवं अभद्रता करने वाले मुख्य आरोपियों पर कठोर एवं न्याय उचित कार्यवाही क़े लिए युवक कांग्रेस ने दिया ज्ञाप
कटनी – भाजपा युवा मोर्चा का गत दिबस थाने मे पुलिस से गाली गलौच क़े बायरल वीडियो को लेकर आज एनएस यू आई युवक कांग्रेस द्वारा कोतवाली थाना मे ज्ञापन दिया गया जिसमे बताया गया की कोतवाली थाने कटनी प्रांगण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे भाजपा युवा मोर्चा के जिम्मेदार पदाधिकारी शराब ने नशे में पुलिस के कर्मचारी समेत बड़े बड़े आला अधिकारियों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे है,
आपको बताना चाहूँगा की अभद्रता करने वाले युवा मोर्चा पदाधिकारी दारू के नशे में चूर थे, और लगातार थाने में पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहे थे, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शांतिप्रिय कटनी शहर की जनता में युवा मोर्चा के गुंडों से भय का माहौल है। जब जिले के पुलिस कर्मचारी सुरक्षित नहीं है तो जनता इस सरकार में प्रभु राम भरोसे है। इन्होंने वर्दी धारी पुलिस वालों को बेखौफ होकर गाली देकर और पुलिस पर दारु गांजा बिकवाने का भी खुला आरोप भी लगाया है। उसपर भी पुलिस ने कोई सफ़ाई प्रस्तुत नहीं की अभी तक। पुलिस ने दिखावे के तौर पर जिन लोगो पर मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है उससे ये स्पष्ट है की पुलिस दबाव में काम कर रही है व मुख्य आरोपियों को बचाने को लेकर दबाव है।
भारतीय युवा कांग्रेस कटनी एवं एन एस यू आई कटनी आपसे निवेदन करती है, ऐसे अपराधियों पर शासकीय कार्य में दारू पीकर बाधा डालने एवं वर्दी में पुलिस कर्मियों को गाली गलोंच झूमा झटकी का भारतीय दंड अधिनियम के अनुसार उचित मुकदमा दर्ज किया जाए।
ऐसा ना होने पर मान न्यायालय के समक्ष समूचे साक्षों के साथ उन पुलिस कर्मी जिन्हे अपमानित किया गया उनके सम्मान में हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और ऐसे आला अधिकारी जो सत्ता के दबाव में आकर
मुख्य आरोपियों को बचा कर मामले पर लीपा पोती का कार्य कर रहे है उनकी विधिवत शिकायत मान न्यायालय एवं
एमपी डीजीपी के समक्ष करेंगे।
आशा करता हूँ जल्द मामले पर कड़ी और न्याय उचित कार्यवाही कर पुलिस कर्मियों व जनता में भय का वातावरण पैदा करने वालों भाजपा युवा मोर्चा गुंडों के ख़िलाफ़ कड़ा मुकदमा दर्ज कर एक मिसाल कयाम करेंगे।