katniमध्यप्रदेश

गर्ल्स कॉलेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों क़े साथ युवा उत्सव का हुआ समापन

...

गर्ल्स कॉलेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों क़े साथ युवा उत्सव का हुआ समाप

कटनी -मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव 2024 का समापन आज हुआ। यह आयोजन प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस अवसर पर युवा उत्सव प्रभारी डॉ. किरण खरादी के साथ वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. विमला मिंज, डॉ. रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. गुप्ता, अमिताभ पाण्डेय, के.जे. सिन्हा, श्रीमती वंदना मिश्रा, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल एवं श्री विनेश यादव, नेहा चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

युवा उत्सव में प्रतियोगिताओं को तीन मुख्य श्रेणियों – रूपांकन, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक में विभाजित किया गया। आज के अंतिम दिन सांस्कृतिक विधा के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें शास्त्रीय गायन (एकल एवं समूह), पाश्चात्य गायन (एकल एवं समूह), नृत्य (एकल एवं समूह), वाद्य यंत्र वादन, मिमिक्री, एकांकी, नाटक तथा माइम प्रमुख थीं। छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय की छात्राओं ने इन अंतरकक्षा प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह उत्सव छात्राओं के लिए वर्ष भर का इंतजार रखता है, जिसके लिए वे निरंतर अभ्यास करती हैं। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रतिभाशाली छात्राओं को युवा उत्सव की नियमावली से अवगत कराते हुए समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

इसे भी पढ़ें-  कटनी मे जनपद पंचायत अध्यक्ष ओर सदस्यों ने भैंस क़े आगे बीन बजा क़े किया अनोखा प्रदर्शन

 

इस तीन दिवसीय युवा उत्सव की सफलता में महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ छात्राओं का भी सराहनीय योगदान रहा। यह आयोजन न केवल छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का मंच बना, बल्कि उनमें टीम भावना और सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करने में सफल रहा। इस तरह के आयोजन युवाओं को अपनी कला और संस्कृति से जोड़े रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button