शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इस्टाग्राम पर की थी युवक ने दोस्ती, पुलिस ने भेजा जेल
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इस्टाग्राम पर की थी युवक ने दोस्ती, पुलिस ने भेजा जे
कटनी। शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। जब युवती ने शादी करने कहा गया युवक साफ मुकर गया। युवती की शिकायत पर महिला थाने में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार दिव्या (परिवर्तित नाम) की दोस्ती इस्टाग्राम पर साबिर अंसारी पिता जिया खान उम्र-32 साल निवासी बावली टोला थाना रंगनाथ नगर से हुई थी। जिसके द्वारा शादी का झांसा देकर जबरजस्ती कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शादी करने कहने पर वह लगातार उसे जान से मारने की धमकी देता रहा। इस पूरे मामले में आवेदन पत्र के अवलोकन से प्रथम दृष्टया अपराध धारा-87,64(1), 64(2)m,351 (2) बी. एन. एस. का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शिकायत में युवती ने बताया कि वह कक्षा 9 वीं तक पढाई की है और घरू कार्य करती हूँ। मेरी साबिर अंसारी पिता जिया खान उम्र-32 साल निवासी बावली टोला थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी से करीब 03 साल पहले इंस्टाग्राम से पहचान हुई थी। जो हम दोनो आपस में बात करने लगे। साबिर मेरे घर बंधवा टोला कटनी आया और मेरे साथ जबरजस्ती बुरा काम किया और कहने लगा कि मैं तुमसे शादी करूँगा।इस प्रकार कई बार साबिर अंसारी ने मेरे साथ शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ जबरजस्ती दुष्कर्म किया। उसके द्वारा यह बात अपनी पड़ोसी महिला तथा अपने भाई को बताई थी। मुझे लग रहा था कि साबिर अंसारी मुझसे शादी करेगा परंतु अब वह कहीं और शादी कर रहा है इस बात की जानकारी उसे मिली। जिसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुँची और प्रकरण दर्ज कराया है।