Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Yatrigan Kirpya Dhyan De: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सहित यह ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, शान-ए-भोपाल आज से निर्धारित समय पर चलेगी

...

Yatrigan Kirpya Dhyan De: जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सहित यह ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त, शान-ए-भोपाल आज से निर्धारित समय पर चलेगी । भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली शान-ए-भोपाल सोमवार से निरस्त नहीं रहेगी। यह ट्रेन पूर्व की तरह तय समय पर चलती रहेगी। असल में रेलवे ने उक्त् ट्रेन को 11 सितंबर से अगले 18 दिन तक दोनों दिशाओं में निरस्त कर दिया था।

भोपाल एक्सप्रेस के निरस्त होने के बाद से यात्री और परेशान

इसकी सूचना रविवार सुबह करीब नौ बजे दी गई थी। यही नहीं, उक्त ट्रेन में जिन यात्रियों ने अगले 18 दिनों के दौरान यात्रा की योजना बनाकर बुकिंग कराई थी, उन्हें भी रेलवे ने संदेश भेजकर ट्रेन को निरस्त किए जाने की सूचना दे दी। इसके बाद से उक्त अवधि में ट्रेन में सफर करने वाले हजारों यात्री परेशान हो रहे थे, क्योंकि भोपाल से दिल्ली समेत अन्य रेल मार्गों पर चलने वाली ट्रेने पहले से फुल चल रही हैं। कुछ में तो नो रूम की स्थिति है। ऐसी स्थिति में भोपाल एक्सप्रेस के निरस्त होने के बाद से यात्री और परेशान हो गए थे।

अधिक मांग वाली ट्रेन को ही क्यों निरस्त किया गया

 

जब दोनों शहरों के बीच पूर्व से 32 ट्रेनें चल रही हैं, तब भोपाल एक्सप्रेस जैसी अधिक मांग वाली ट्रेन को ही क्यों निरस्त किया गया। इन तमाम प्रयासों के बाद रेलवे ने रविवार रात 11.26 बजे ट्रेन को बहाल कर दिया है। साथ ही उक्त ट्रेन में टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों को वापस से संदेश भेजे जा रहे हैं, ताकि वे यात्रा कर सके।

इसे भी पढ़ें-  दुकानदार द्वारा मारपीट किए जाने के बाद किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

 

यह  ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • ट्रेन 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस 11 से 28 सितंबर तक व ट्रेन 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 12 से 29 सितंबर तक नहीं चलेगी। – ट्रेन 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 24 सितंबर को व ट्रेन 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 व 25 सितंबर को निरस्त रहेगी।
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button