Automobile

धांसू फीचर्स तथा दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है Yamaha Nmax 155 स्कूटर जानें इसकी अन्य खासियत।

 Yamaha Nmax 155  : हेलो नमस्कार दोस्तों अगर आप भी बेहतरीन स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है तो आज हम बात करते हैं यामाहा कंपनी की जिसके लेटेस्ट स्कूटर भारतीय बाजारों में देखने को मिल जाएंगे तो इसी के साथ इसने जबरदस्ती स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया जो बेहतरीन फीचर्स तथा अपने इंजन के लिए जाना जा रहा है तो लिए इसकी और जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल में बने रहिए आखिरी तक

 Yamaha Nmax 155 स्कूटर के मॉडल फीचर
अब अगर हम इसके एडवांस फीचर्स को देखें तो पिक्चर से के मामले में आपको कॉपी अच्छे फीचर देखने को मिलेगा जिसमें फ्रंट एप्रन के साथ आएगी जहा पे आपको ड्यूल LED हेडलाइट भी दी जाएगी। ये हेडलाइट इस स्कूटर को मॉडर्न लुक देने के साथ साथ इसमें विजिबिलिटी को भी बढ़ाएगी। यामाहा Nmax 155 का फ्रंट इसको स्ट्राइकिंग अपील देने के साथ साथ इसमें एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी लाएगा।

Yamaha Nmax 155 स्कूटर का दमदार इंजन
अब अगर इसके पावरफुल इंजन की बात करें तो इंजन के मामले में यहां काफी दमदार है इसमें आपको 15 PS की पावर 8000 rpm पे और 14.4 Nm का पीक टार्क 6000 rpm पे पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जायेगा । ये स्कूटर 110 kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगी। इसमें आपको 30 से 35 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें आपको 6.6 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जायेगा।

READ MORE : https://गज़ब के लुक और शानदार इंजन के साथ मार्केट में धूम मचाने आ गई है , Hero Xtreme 125R bike जाने इसकी अन्य खासियत?

Yamaha Nmax 155 स्कूटर की कीमत
अब अगर आप भी बेहतरीन स्कूटर की कीमत जानना चाहते हैं तो हम आपको इस कीमत बताते हैं कि भारतीय बाजारों में इसकी कीमत आपको लगभग ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाएगी

Back to top button