KTM जैसे look में launch हुई झन्नाटेदार फीचर्स वाली Yamaha MT-15 bike

KTM जैसे look में launch हुई झन्नाटेदार फीचर्स वाली Yamaha MT-15 bike मार्केट में इन दिनों स्पोर्टी look वाली bike की डिमांड दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही।ऐसे में Yamaha रेसिंग bike के नाम से जानी जाती है।जिसकी वजह से ये bike मार्केट में launch होगी।Yamaha MT-15 का न्यू अपडेटेड वर्जन जिसमे आपको अपडेटेड इंजन के साथ Stylish look भी दिया जायेगा।तो चलिए जानते Yamaha MT-15 बाइक के बारे में।
Yamaha MT-15 Bike features
Yamaha MT-15 bike में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जायेगा।साथ में Y-कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।साथ ही आपको Bluetooth connectivity, call alerts, email and SMS alerts और स्मार्टफोन बैटरी स्थिति जैसे एक से बढ़कर एक अपडेटेड फीचर्स भी मिलेंगे।
80W fast charger के साथ होगा launch अमेजिंग कैमरा कॉलिटी वाला Oppo Reno 8 Pro 5G Smartphone
Yamaha MT-15 Bike Engine & Mileage
Yamaha MT-15 bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करे तो आपको ये bike में 155 CC Single-cylinder, liquid-cooled इंजन के साथ वेरिएबल वॉल्व एक्चुएशन सिस्टम वाला इंजन भी दिया जायेगा।जो 10,000 rpm पर 18.1 hp का पावर और 7,500 rpm पर 14.2 nm का पीक जनरेट में भी सफल होगा।जिसमे आपको 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि ये bike में 56.87km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
Yamaha MT-15 Bike Price
Yamaha MT-15 bike बाइक के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1.65 लाख बताई जा रही।KTM जैसे look में launch हुई झन्नाटेदार फीचर्स वाली Yamaha MT-15 bike
Punch का पंचनामा बनाने आ गयी क्वालिटी फीचर्स वाली Nissan Magnite की SUV कार