
World Cup Video: क्रिकेट और म्यूजिक का संगम, श्रेया घोषाल ने टीम इंडिया के संग गाया पियू बोले। महिला वनडे विश्व कप का आज से आगाज होने जा रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाने वाले इस टूर्नामेंट को जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
World Cup Video: क्रिकेट और म्यूजिक का संगम, श्रेया घोषाल ने टीम इंडिया के संग गाया पियू बोले
इससे पहले स्टार गायिका श्रेया घोषाल विश्व कप के ओपनिंग सेरेमनी से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम पहुंचीं और अपनी आवाज का जादू बिखेरा। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया का हौसला भी बढ़ाया। खिलाड़ियों ने उनके साथ मिलाकर ‘पियू बोले’ गाना भी गाया। श्रेया आज गुवाहाटी में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के उद्घाटन समारोह में सुरों का जादू बिखेरेंगी।
श्रेया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ काफी खुश नजर आए। कोच अमोल मजुमदार ने श्रेया का शानदार स्वागत किया। इसके बाद श्रेया सभी खिलाड़ियों से मिलीं और स्मृति मंधाना से भी हाथ मिलाया। फिर जेमिमा रोड्रिग्स ने बताया कि श्रेया के आने की खबर सुनकर ऑलराउंडर राधा यादव काफी उत्साहित थीं, क्योंकि वह श्रेया को अपना आदर्श मानती हैं।
इसके बाद खिलाड़ियों ने श्रेया से ‘पियू बोले’ गाने की अपील की। जैसे ही श्रेया ने गाना शुरू किया, खिलाड़ी उनकी आवाज सुन मंत्रमुग्ध हो गए और यकीन नहीं कर पाए। इस पर श्रेया हंसने लगीं। इसके बाद श्रेया ने गाना गया और साथ ही खिलाड़ियों ने भी उनके साथ गाना गाया। विश्व कप के पहले श्रेया के पहुंचने से ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का हो गया और खिलाड़ियों को रिलैक्स करने का मौका मिला।
श्रेया ने फिर कप्तान हरमनप्रीत को गले भी लगाया। इसके बाद श्रेया ने महिला वनडे विश्व कप का ऑफिशियन एंथेम ‘ब्रिंग इट होम’ भी गाया। उन्होंने टीम से कहा कि मैं आपकी जीत के लिए प्रार्थना कर रही हूं। पूरा देश आपकी जीत की कामना कर रहा है। आखिर में उन्होंने पूरी टीम के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। सभी खिलाड़ियों ने उनके साथ मिलकर ब्रिंग इट होम कहा।
भारत और श्रीलंका के बीच मैच भी आज गुवाहाटी में ही खेला जाएगा। यह मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। उद्घाटन समारोह में थीमैटिक विजुअल्स और ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन के साथ श्रेया का शो भव्य अंदाज में पेश किया जाएगा।
टिकट बिक्री में नया इतिहास
आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के टिकटों की बिक्री रिकॉर्ड कम दामों पर शुरू की है। पहली बार किसी आईसीसी ग्लोबल इवेंट के टिकट इतने सस्ते उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत और श्रीलंका में होने वाले ग्रुप स्टेज मैचों के टिकट मात्र 100 रुपये (लगभग 1.14 यूएस डॉलर) से शुरू होंगे।
टूर्नामेंट का रोमांच और पुरस्कार राशि
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 भारत में 12 साल बाद आयोजित हो रहा है। कुल आठ टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी। इस बार की इनामी राशि रिकॉर्ड स्तर पर रखी गई है। इस टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) होगी, जो 2022 में न्यूजीलैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप (3.5 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ रुपये) से लगभग तीन गुना ज्यादा है। यह इनामी राशि पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर यानी 88.26 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है।